हाइवा ने भाई-बहन को कुचला, युवक की मौत में आक्रोशित लोगों ने लगायी आग, पुलिस पर पथराव

पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के तेंदुई मोड़ सूखनदिया के पास हाइवा ने बाइक सवार 19 वर्षीय हिमांशु कुमार को कुचल कर डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:49 PM

हरिहरगंज. पलामू जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के तेंदुई मोड़ सूखनदिया के पास हाइवा ने बाइक सवार 19 वर्षीय हिमांशु कुमार को कुचल कर डाला. जबकि 18 वर्षीय उसकी चचेरी बहन कोमल उर्फ अदिति कुमारी गंभीर रूप से घायल है. घटना शुक्रवार की देर शाम की बतायी जाती है. मृतक युवक पिपरा बाजार के सुदर्शन गुप्ता का पुत्र था. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर पथराव किया. जानकारी के अनुसार हिमांशु कुमार अपनी चचेरी बहन को हुसैनाबाद से इंटर की परीक्षा दिलवा कर बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में सूखनदिया के समीप हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया. वह असंतुलित होकर गिर पड़ा.जिससे हाइवा के चक्के से उसका सिर कुचल गया. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. घायल कोमल उर्फ अदिति कुमारी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर भेज दिया गया. अदिति की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार व हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाने- बुझाने प्रयास किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है