दादा की हत्या करने वाला पोता गिरफ्तार, जेल
जमीन और पानी विवाद में की थी 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी की हत्या
जमीन और पानी विवाद में की थी 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी की हत्या प्रतिनिधि,चैनपुर. पुलिस ने 65 वर्षीय निजामुद्दीन अंसारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पोता शमशेर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि कुदागा कला निवासी निजामुद्दीन अंसारी की हत्या 4 अक्टूबर को कर दी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अनिस अंसारी के पुत्र शमशेर अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पूछताेेेेेछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है. शमशेर ने बताया कि जमीन और पीने के पानी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था, इसी बात को लेकर गुस्से में आकर उसने टांगी से दादा की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी उसके घर से बरामद कर ली है. घटना के बाद आरोपी फरार था। इस प्रकरण में निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र, पुत्रवधु, पोता और पोती सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इनमें अनिस अंसारी, सीमा बीबी और शबनम खातून को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. छापामारी दल में थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, अवर पुलिस निरीक्षक क्षितिज कुमार सोनी एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
