जरूरतमंदों को सुविधा देना चाहती है सरकार : प्रमुख

राज्य सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By Akarsh Aniket | November 21, 2025 9:13 PM

राज्य सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रतिनिधि, पाटन प्रखंड के केल्हार पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ सह सीओ डॉ अमित कुमार झा, केल्हार के मुखिया जैनुल सिद्दीकी व पंसस राजकुमारी देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम प्रखंड स्तरीय सभी विभागों ने स्टॉल लगाया गया था. प्रमुख शोभा देवी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय व्यक्तियों को बिना किसी परेशानी के सरकार के योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया है. बीडीओ डॉ झा ने कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आम लोग इसका लाभ उठाये. तभी सरकार के इस कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध होगी. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच पोशाक, मनरेगा मजदूरों के बीच जॉब कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन की स्वीकृति पत्र, जाति प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने 123 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही नि: शुल्क दवा दी. मौके पर बीपीओ स्वीटी सिंहा, बीपीआरओ गिरवर उरांव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत मिश्रा, दिवाकांत सोनम, आलोक कुमार पांडेय, देवरती सिंह, पूजा कुमारी, अंजू कुमारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. विभिन्न पंचायत सचिवालयों में 28 नवंबर तक लगेगी शिविर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में संपन्न होगा. इसकी तिथि निर्धारित कर दी गया है. इसके अनुसार 22 नवंबर को सेमरी, सतौवा, सगुना, 23 नवंबर को उताकी, पाल्हेकला, 24 नौडीहा, हिसरा बरवाडीह व मेराल, 25 को कांकेकला, शोले, राजहरा, 26 को सिरमा, किशुनपुर, जंघासी, 27 को पंचकेड़िया, रूदीडीह, कसवाखांड़, 28 नवंबर को महुलिया, नावाखास, सुठा व लोइंगा पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है