छत्तीसगढ़ की तर्ज पर सेवा समायोजन करे सरकार : नामधारी

बर्खास्त अनुसेवकों ने सेवा समायोजन की मांग को लेकर किया सद्बुद्धि यज्ञ

By Akarsh Aniket | December 24, 2025 9:47 PM

बर्खास्त अनुसेवकों ने सेवा समायोजन की मांग को लेकर किया सद्बुद्धि यज्ञ प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू के बर्खास्त अनुसेवकों ने सेवा समायोजन करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. बुधवार को बर्खास्त अनुसेवक संघ के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया गया. इसकी अध्यक्षता सुधाकर दुबे ने की. संचालन राकेश ठाकुर व कृष्णा पासवान ने किया. मुख्य अतिथि राज्य के प्रथम स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने बर्खास्त अनुसेवकों के सेवा समायोजन करने की मांग राज्य सरकार से किया.उन्होंने कहा कि आज के जमाने में नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल है. राज्य सरकार द्वारा बहाल किये गये अनुसेवकों को बर्खास्त किया जाना मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है. श्री नामधारी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले छतीसगढ़ में भी न्यायालय ने 2621 कर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया था. लेकिन राज्य सरकार ने उन लोगों का सेवा समायोजन किया. इसीके आधार पर झारखंड सरकार को चाहिए कि पलामू के बर्खास्त अनुसेवकों का सेवा समायोजन करे.इसे लेकर वह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड में अफसरशाही हावी है, उन पर लगाम कसा जाना चाहिए. लोकतंत्र में तानाशाही का कोई स्थान नहीं है. विज्ञापन प्रकाशित करने में सरकार व प्रशासन ने गलती की है और उसका खामियाजा अनुसेवक भुगत रहे हैं.इस कार्रवाई से बर्खास्त अनुसेवकों का परिवार प्रभावित हो रहा है. राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और बर्खास्त अनुसेवकों का सेवा समायोजन करे अन्यथा मुखर आंदोलन किया जायेगा. कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष विमला कुमारी ने बर्खास्त अनुसेवकों की मांग को जायज ठहराया और राज्य सरकार से उनकी सेवा समायोजन करने की मांग की. संघ के सदस्यों ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए विधिवत हवन यज्ञ किया. पुरोहित देवेंद्र पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के सद्बुद्धि हवन यज्ञ संपन्न कराया. मौके पर विवेका शुक्ला,विकास तिवारी,रामप्रवेश तिवारी,शोभा,सरिता देवी,अरुण सिंह,संतोष पाल,संजय राम,विनय ठाकुर,गीता,सरस्वती, नरेश भारती सहित कई बर्खास्त अनुसेवक शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है