.बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़कर किसान लाभ उठाये : डीसी
प्रखंड के मेराल पंचायत के सिक्की कला गांव में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का उदघाटन पलामू डीसी समीरा एस, डीडीसी जावेद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया.
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम फोटो 26 डालपीएच- 2,3 पाटन. प्रखंड के मेराल पंचायत के सिक्की कला गांव में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का उदघाटन पलामू डीसी समीरा एस, डीडीसी जावेद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीसी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण योजना है. बिरसा हरित क्रांति ग्राम योजना से जुड़कर इसका लाभ उठायें और समृद्ध बनें. खेत में साग सब्जी भी लगाये. इस योजना से किसान अधिक लाभ ले सकते हैं. जब तक पौधा में फल लगेगा, तब तक साग सब्जी का लाभ ले सकते है. डीडीसी जावेद हुसैन ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं फायदेमंद है. सिर्फ इसका उपयोग करने की तरीका मालूम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से किसान को कई फायदे हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना से किसान व मजदूर दोनों ही लाभान्वित होंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कारीहार के मृतका संध्या देवी के आश्रित शशिकांत कुमार विश्वकर्मा को दो लाख रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया. मौके पर प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ सह सीओ डॉ अमित कुमार झा, गिरवर उरांव, चित्रांगद कुमार, बीपीओ रविकांत सिंह, एई राजेंद्र सिंह, आशीष सिंह, राजेंद्र पाठक, अजीत मिश्रा, दिवाकांत सोनम, धीरज सिंह, छोटू सिंह, मोख़्तार अंसारी, मिथिलेश सिंह, प्रदीप कुमार चंद्र, ब्रजेश कुमार, मिथिलेश कुमार, देवेंद्र उपाध्याय, ललित नारायण सिंह, धनंजय कुमार, श्रीकांत कुमार, नीलम कुमारी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
