गैंगस्टर सुजीत सिन्हा साहेबगंज जेल में शिफ्ट

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा साहेबगंज जेल में शिफ्ट

By Akarsh Aniket | October 11, 2025 9:08 PM

मेदिनीनगर. झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को सुरक्षा कारणों से मेदिनीनगर सेंट्रल जेल से साहेबगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. पुलिस व प्रशासन की निगरानी में शनिवार सुबह भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मेदिनीनगर सेंट्रल जेल से साहेबगंज भेजा गया. जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से शिफ्ट किया गया है. मालूम हो कि सुजीत सिन्हा पर झारखंड के कई जिलों में हत्या, रंगदारी, वसूली व सुपारी किलिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. इस दौरान जेल परिसर व रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गयी थी. कई वर्षों से जेल में बंद है. लेकिन जेल से भी अपने गिरोह के संचालन के आरोप उस पर लगते रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है