शादी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया
पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशियार गांव में शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.
प्रतिनिधि, विश्रामपुर
पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशियार गांव में शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ग्रामीणों की सजगता से एक महिला समेत गिरोह के दो सदस्य पकड़े गये, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, गांव के सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर अली ने बताया कि अहमद अली की पुत्री की शादी गढ़वा जिला के कल्याणपुर निवासी इसहाक खान के साले फिरोज खान से तय हुई थी. फिरोज खान बिहार के रोहतास जिला के शेखपुरा भदारा गांव का रहने वाला है. फिरोज ने शादी के एवज में दो लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग की, जो लड़की के पिता ने पूरी कर दी.
पहले से शादीशुदा निकला दूल्हा, पत्नी ने किया खुलासा
ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने फिरोज और उसके बहनोई इसहाक खान को पहले जमकर फटकार लगायी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस कर रही जांच
विश्रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है. मामले में अन्य पीड़ितों की तलाश और गिरोह के पिछले रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
