साधु के वेष में ठगों ने महिला से पांच लाख के जेवर ठगी
साधु के वेष में ठगों ने महिला से पांच लाख के जेवर ठगी
छतरपुर. थाना क्षेत्र के सोनार मोहल्ला में साधु की भेष में ठगों ने महिला से करीब पांच लाख का गहने ठग लिये. इस संबंध में भुक्तभोगी सुनैना देवी ने छतरपुर थाना में ठगी करने के मामले में अज्ञात अपराधियों कि खिलाफ मामला दर्ज कराया है. भुक्तभोगी महिला ने बताया कि शनिवार की दोपहर साधु की वेष में दो लोग घर में पहुंचे. उनलोगों ने बताया कि घर में काला जादू का किया हुआ है. जिसकी वजह से घर में पुत्र की अकाल मृत्यु हो जायेगी और घर बर्बाद हो जायेगा. ठगों ने महिला को कहा कि कुछ टोटमा कर देगे, तो परेशानी टल सकी है. झांसे में लिया और दो साड़ी व घर के सारे जेवर लाने के बोला, उनलोगों ने कहा कि इस तरह से जेवर दुगना कर देंगे. भुक्तभोगी महिला ने घर में रखे गये जेवर निकालकर दोनों ठगों को दे दिया. साधु के वेष में ठगों ने साड़ी में कई गांठ लगाकर वापस कर दिया. भुक्तभोगी महिला को गहने बदलने की भनक नहीं लगी. ठगों ने बताया कि शनिवार को कपड़े की गांठ खोलेंगे तो गहने दुगने हो जायेंगे. उनके जाने के थोड़ी देर के बाद कपड़ा खोलकर देखा, तो उसमें पीतल के टुकड़े और कुछ गहने पड़े हुए थे. भुक्तभोगी सुनैना देवी ने रविवार को छतरपुर थाने में ठगी की घटना की जानकारी पुलिस को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
