फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग का पल्ली पुरोहित के रूप में पदग्रहण
रविवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी महागिरजा घर में पदग्रहण समारोह हुआ.
मेदिनीनगर. रविवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी महागिरजा घर में पदग्रहण समारोह हुआ. डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्करेनहस की देखरेख में पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ. मुख्य अनुष्ठाता बिशप ने विधि विधान से मिस्सा पूजा संपन्न कराया. इसके बाद फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग को पल्ली पुरोहित के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए पदग्रहण की धर्मविधि पूरी की गयी. साथ ही पीटर जोसेफ को संत बनाने के लिए विशेष प्रार्थना किया गया. बताया गया कि पीटर जोसेफ गरीबों व पीड़ितों की सेवा करने के लिए समर्पित चार धर्म समाज के संस्थापक हैं. विशप थियोडोर मस्करेनहास ने पीटर जोसेफ के नि:स्वार्थ सेवा की सराहना किया. उन्होंने गरीबों, असहायों की सेवा करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना यीशु के शिष्यों का धर्म है. बिशप ने कहा कि यह मिशन केवल पुरोहितों और धार्मिक लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि माता-पिता और बच्चों को भी अपने तरीके से गरीबों की सेवा और देखभाल करने के लिए प्रेरित करना है. बिशप ने धर्मग्रंथों के पाठों पर विचार व्यक्त किया. समारोह में बिशप ने फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग को नये पैरिश पुरोहित के रूप में प्रतिष्ठित किया. मिस्सा पूजा के बाद अभिनंदन कार्यक्रम हुआ. लोगों ने नवप्रतिष्ठित पल्ली पुरोहित को बधाई दी. समारोह में फादर संजय गिद्ध,फादर अशोक नगेसिया,फादर जॉर्ज तिग्गा, फादर राजेंद्र तिर्की, सहायक पुरोहित फादर अनीश हांसदा,फादर अमरदीप केरकेट्टा सहित काफी संख्या मसीही विश्वासी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
