अन्य राज्यों के चालान पर क्रशर से किया जा रहा था गिट्टी का उठाव, पांच वाहन जब्त, एक गिरफ्तार
अन्य राज्यों के चालान पर क्रशर से किया जा रहा था गिट्टी का उठाव, पांच वाहन जब्त, एक गिरफ्तार
मेदिनीनगर. मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के चालान से पलामू व गढ़वा के विभिन्न क्रशर से खनिज की ढुलाई की जा रही थी. इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छतरपुर थाना को जांच करने का आदेश दिया. जांच के दौरान जिला परिवहन कार्यालय व छतरपुर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में जांच अभियान चलाया गया. जांच के क्रम में विभिन्न वाहनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान पता चला कि कुछ वाहन मालिक व क्रसर संचालकों के द्वारा एक सिंडिकेट बनाकर मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ से खनिज का चालान लिया जा रहा है. लेकिन खनिजों का लोडिंग पलामू के रामगढ़, चैनपुर, नावाबाजार बाजार व गढ़वा जिले के रंका व रमकंडा से खनिज की लोडिंग करते हैं. जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का चालान दर झारखंड की अपेक्षा कम है. मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का चालान लेने से परिवहन में भी समय ज्यादा मिलता है. जिस कारण ये लोग पलामू व गढ़वा जिले से लोडिंग करते हैं. एक ही चालान पर कई बार खनिज का उठाव करते हैं. जिससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है. जांच के दौरान वाहन चालक 26 वर्षीय प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है. छापामारी में वाहन संख्या बीआर 03 जीए 6744, बीआर 03 जीए 4470, बीआर 03 जीए 7414, एनएल 01 एएच 5868, व सीजी 15 ईडी 8897 को जब्त किया गया है. इस छापामारी में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
