सीइआइआर पोर्टल से 15 दिनों में बरामद हुए पांच चोरी के मोबाइल

सीइआइआर पोर्टल से 15 दिनों में बरामद हुए पांच चोरी के मोबाइल

By Akarsh Aniket | September 8, 2025 9:50 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में चोरी व खोये हुये मोबाइल की बरामदगी सीइआइआर पोर्टल के माध्यम से तेजी से रिकवरी की जा रही है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पलामू एसपी के निर्देश पर सीइआइआर पोर्टल के माध्यम से केवल 15 दिनों में अब तक पांच मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं. इसके अलावा और दो से तीन मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर ली गयी है. जिन्हें जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चोरी के मोबाइल बोकारो, चैनपुर, सदर थाना और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही किसी मोबाइल चोरी या गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होती है. पोर्टल की मदद से उसका लोकेशन सर्च कर कार्रवाई शुरू की जाती है. इसी का नतीजा है कि शिकायतकर्ताओं को जल्दी राहत मिल रही है. इससे अनुसंधान में काफी मदद मिल रही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर घबराएं नहीं.बल्कि तुरंत आधार कार्ड, मोबाइल खरीदने की रसीद लेकर नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज करायें. इससे पुलिस को मोबाइल ट्रेस करने में आसानी होगी. शिकायतकर्ता को शीघ्र मोबाइल वापस मिल सकेगा. पलामू पुलिस का मानना है कि सीइआइआर पोर्टल की तकनीक से मोबाइल चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में बड़ी सफलता मिल रही है. आगे इससे और बेहतर नतीजे सामने आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है