वज्रपात से पांच गाय की मौत, किसान हताश

थाना क्षेत्र के ललमटिया पहाड़ के समीप वज्रपात से पांच गायों की मौत हो गयी. इस घटना में किसान को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है.

By ANUJ SINGH | September 16, 2025 9:41 PM

पाटन. थाना क्षेत्र के ललमटिया पहाड़ के समीप वज्रपात से पांच गायों की मौत हो गयी. इस घटना में किसान को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार नावाखास के अजय कुमार यादव शनिवार की सुबह दो गाय, एक बछिया और दो गर्भवती गायों को चरने के लिए गांव के पास स्थित ललमटिया पहाड़ के समीप छोड़कर घर लौट आये थे. लेकिन देर शाम तक गाय घर नहीं लौटी. इसके बाद अजय ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को ग्रामीणों ने पुनः खोजबीन शुरू की तो पाया कि ललमटिया पहाड़ पर पांचों गाय मृत पड़ी थी. सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग के सुबोध कुमार व अन्य पदाधिकारी ललमटिया पहाड़ पहुंचकर घटना का जायजा लिया. विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया प्रक्रिया पूरा करने के बाद मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है