राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संत मरियम स्कूल के पांच तीरंदाजों का चयन
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में संत मरियम स्कूल के पांच तीरंदाजों का चयन
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर झारखंड तीरंदाजी संघ द्वारा राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 से 17 नवंबर तक जमशेदपुर के खेल परिसर में होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता के लिए संत मरियम आवासीय विद्यालय के पांच तीरंदाजों का चयन पलामू तीरंदाजी संघ द्वारा किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में प्रीतम राज, विशाल कुमार, इलावेनील सिंह, अभय कुमार और प्रीतम मेहता शामिल हैं. सभी खिलाड़ियों ने पिछले एक वर्ष में अपनी मेहनत, अनुशासन व प्रदर्शन के दम पर तीरंदाजी में लगातार उत्कृष्टता दिखाई है. यही कारण है कि सब-जूनियर व जूनियर वर्ग में इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला है. स्कूल में आयोजित समारोह में संत मरियम स्कूल के प्राचार्य कुमार आदर्श ने कहा कि विद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं. खिलाड़ी न केवल पलामू बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगे. तीरंदाजी में इन बच्चों ने जिस तरह लगन और धैर्य दिखाया है वह सराहनीय है. सभी खिलाड़ी संत मरियम आवासीय विद्यालय परिसर में ही कोच सुमित बर्मन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. सुमित बर्मन ने कहा कि बच्चों ने कठिन परिस्थितियों में भी नियमित अभ्यास जारी रखा. प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ी टीम मैनेजर श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और खिलाड़ियों के साथ विद्यार्थियों ने उन्हें उत्साहपूर्वक विदा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
