दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज

दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज

By Akarsh Aniket | September 15, 2025 9:55 PM

मेदिनीनगर. तरहसी थाना में दुष्कर्म के मामले में आरोपी नागेंद्र यादव पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी का आरोप है कि पिछले छह महीने से नागेंद्र यादव द्वारा शारीरिक शोषण किया जा रहा था. इसके बाद लड़की के परिजनों ने तरहसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. आरोपी नागेंद्र यादव झुमरी का रहने वाला है. आरोपी शादीशुदा है, जबकि लड़की बालिग है. भुक्तभोगी को सोमवार को जांच के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया है. इस संबंध में तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है