किसानों को सरकार से समय पर नहीं मिलता खाद-बीज

प्रखंड के महुलिया स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में किसानों की बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 11, 2025 9:32 PM

पाटन. प्रखंड के महुलिया स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में किसानों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र सिंह ने की. संचालन राजीव पांडेय ने किया. बैठक में किसानों की आय वृद्धि पर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि किसानों की स्थिति तभी सुधरेगी, जब नयी तकनीक से खेती की जायेगी. किसानों ने कहा कि इसके लिए समय पर खेती कार्य शुरू करना होगा. साथ ही उन्नत किस्म के बीज, खाद का उपयोग करना होगा. इसके लिए किसानों को एकजुट होना होगा. कहा कि सरकार द्वारा खाद, बीज उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन समय पर नहीं मिल पाता है. अभी धान का बीज लगाने का समय आ रहा है. इसके लिए एकजुट होकर सरकार से अभी से खाद, बीज की मांग करनी होगी. क्योंकि 15 जून के बाद खेती कार्य शुरू हो जाता है. ऐसे में किसानों को इसके पहले खाद, बीज उपलब्ध कराया जायेगा, तभी किसानों को सही लाभ मिल पायेगा. मौके पर विनय पांडेय, रामाशीष सिंह, अरविंद पांडेय, गिरजू पांडेय, कइल भुइयां, श्रीराम पांडेय, बसंत पांडेय, गुप्तेश्वर पांडेय, रंजित पांडेय, आर्यन पांडेय, मालदेव पांडेय, बबन पांडेय, सचिन पांडेय, नीरज पांडेय, विष्णुदेव पांडेय, उमेश पांडेय समेत काफी संख्या किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है