धानक्रय केंद्र खुलने से किसानों को उचित लाभ मिलेगा : प्रमुख
धानक्रय केंद्र खुलने से किसानों को उचित लाभ मिलेगा : प्रमुख
नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के नवाटांड पंचायत में नामुदाग धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला गया. इसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी, अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह व जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान ने संयुक्त रूप से किया.प्रमुख ने कहा की धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को धान बिक्री करने में सहूलियत होगी और किसान को फसल के सही मूल्य मिलेगा. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2369 एवं 81 पैसे की दर से प्रति किवंटल बोनस दिया जायेगा. सरकार ने 2450 रुपये समर्थन मूल्य लगाया है. पहले किसानों को पैसे को लेकर अधिक समय लगती थी, लेकिन अब सरकार ने 24 घंटे की अंदर किसानों के खाते में उनके खरीद किये गये धान की राशि देने का निर्णय लिया है. सीओ श्री सिंह ने कहा कि नौडीहा बाजार प्रखंड में पहले से मात्र दो धान अधिप्राप्ति केंद्र था.लेकिन सरकार अब किसानों के सुविधा को लेकर पांच धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला है, ताकि किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्र पर जाने में कोई असुविधा न हो.उन्होंने कहा कि सरकार के मुख्य रूप से यह उद्देश्य है कि जो किसान अपने खेती करते हैं फसल लगते हैं उन्हें खाने से अधिक फसलों के उपज होता है, वह अपने फसल को बाजार में उचित मूल्य पर बेच सके और उनके जीवन यापन में सुधार हो सके. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सखीचंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पंचयात क्रय पदाधिकारी अमित कश्यप,स सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, समाजिक कार्यकर्ता आलोक यादव, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
