लकड़ही छठ घाट कमेटी का विस्तार, वीरेंद्र बने अध्यक्ष
छठ पूजा को लेकर तुकबेरा में लकड़ही छठ घाट पर युवा जागृति संघ के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की बैठक हुई
फोटो 24 डालपीएच 3 नावाबाजार. छठ पूजा को लेकर तुकबेरा में लकड़ही छठ घाट पर युवा जागृति संघ के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से वीरेंद्र विश्वकर्मा को अध्यक्ष बनाया गया. जबकि बसंत विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, पंकज विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष, शम्मी विश्वकर्मा को उप-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. हनी विश्वकर्मा व रवींद्र मेहता को सचिव, मंगल विश्वकर्मा को उप-सचिव, आकाश, रोशन विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी, सूर्य देव विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा,सरवन, सुनील विश्वकर्मा व्यवस्थापक बनाये गये. साथ ही कई सदस्यों को भी शामिल किया गया है. अध्यक्ष विरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि सभी के सहयोग से ही छठ पूजा को सफल बनाया जायेगा. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
