आज शहर में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

आज शहर में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

By Akarsh Aniket | November 15, 2025 9:25 PM

मेदिनीनगर. बिजली विभाग मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी सहायक विधुत अभियंता अवधेश कुमार बख्शी ने दी है. उन्होंने बताया कि विद्युत शक्ति उप केंद्र रेड़मा फीडर में अनुरक्षण कार्य, एसी स्वीच व पेड़ पौधों की टहनी की छंटाई किया जाना है. इस कारण शहरी क्षेत्रों के रेड़मा फीडर, मिनी बैरिया फीडर, न्यू पीएचडी फीडर, रांची रोड फीडर, हाउसींग कॉलोनी फीडर, जीएलए कॉलेज फीडर, ओल्ड पीएचडी से जुड़ें क्षेत्रों हाउसिंग कॉलोनी, रेड़मा, राँची रोड़, जीएलए कॉलेज, पांकी रोड़, ब्राइटलैंड, बाइपास रोड़, दो नंबर टाउन, कांदू मुहल्ला, बेलवाटीकर, नयी मुहल्ला, भूसी, आबादगंज, कुंजरा पट्टी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है