आज हरिहरगंज शहर में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आज हरिहरगंज शहर में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

By Akarsh Aniket | September 8, 2025 9:52 PM

हरिहरगंज. मंगलवार को हरिहरगंज शहर के मेन रोड़ स्थित एनएच-139 के किनारे अररुआ खुर्द मोड़ से सिनेमा रोड़ तक पोल और तार की मरम्मत (मेंटेनेंस) का कार्य किया जाना है. इस कारण से सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि पोल व तार की मरम्मत कार्य किया जाना आवश्यक है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को निर्धारित समय तक पावर सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है. मरम्मत कार्य के चलते शहर के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति सहित अन्य दैनिक कार्य प्रभावित हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है