बच्चों को खाना देने मे कोताही न बरतें

बच्चों को खाना देने मे कोताही न बरतें

By Akarsh Aniket | October 8, 2025 8:23 PM

पाटन. किशुनपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बीपीएम जरीना परवीन ने सभी बीआरपी, सीआरपी व बीआरसी कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में नियमित रूप क्षेत्र भ्रमण करने, विद्यालय का जांच प्रतिवेदन समर्पित करने, बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने, नियमित रूप एमडीएम संचालित किया जा रहा है या नहीं. बैठक में यह मामला उठाया गया कि खेलो झारखंड की सूचना क्यों नहीं दी गयी. मौके पर बीपीएम जरीना परवीन ने कहा कि इसकी सूचना व्हाट्सएप से मिली थी. इसी बीच स्कूल बंद थी. जिससे कार्यक्रम का प्रचार प्रसार का वक्त नहीं मिल पाया.उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है. बैठक में एकाउंटेंट रंजन सिंह, ब्रजकिशोर तिवारी, राधेश्याम मंडल, सोनू कुमार तिवारी, संतोष कुमार, प्रवेश कुमार, नागेंद्र साव, अनुज कुमार, विकाश कुमार पांडेय समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है