इंटर कॉलेज के सचिव बने दिलीप सिंह नामधारी
इंटर कॉलेज के सचिव बने दिलीप सिंह नामधारी
मेदिनीनगर. शहर के परिसदन भवन में बुधवार को बलवंत सिंह नामधारी मेमोरियल इंटर कॉलेज सतबरवा की शासी निकाय की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने की. बैठक में कॉलेज की पूर्ण शासी निकाय का गठन किया गया. शिक्षाविद् डा ज्योति सिन्हा को सर्वसम्मति से शासी निकाय के सदस्य के रूप में चयनित किया गया. जबकि अध्यक्ष पद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुलोचना मीणा व सचिव पद के लिए कॉलेज के दानदाता सदस्य दिलीप सिंह नामधारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया. सभी सदस्यों ने नवगठित अध्यक्ष एवं सचिव को बधाई दी. नवनियुक्त सचिव दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे कॉलेज की शासी निकाय में सचिव के रूप में दायित्व सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
