धनतेरस आज, सजी दुकानें, बाजार में बढ़ी रौनक

धनतेरस आज, सजी दुकानें, बाजार में बढ़ी रौनक

By Akarsh Aniket | October 17, 2025 8:21 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सुख- समृद्धि का प्रतिक धनतेरस पर्व शनिवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. धनतेरस को लेकर जिले के हाट बाजार सजधज कर तैयार है. लोग धनतेरस की खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित है. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र के सभी सड़कों के किनारे दुकानें सजी है.कई तरह के सामान की दुकानें लगी हुई है. व्यवसायियों को धनतेरस का व्यवसाय बेहतर होने का उम्मीद है. वैसे शुक्रवार को भी बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये लोगों ने अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक सामान की खरीदारी कर रहे थे.धनतेरस के दिन सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण,बर्तन, झाड़ू सहित अन्य सामान खरीदने की परंपरा रही है. जानकारों की माने तो इस दिन लोहा का सामान नही खरीदना चाहिए. सोने व चांदी के सिक्के देवी-देवताओं की प्रतिमा , कैलेडर सहित अन्य सामग्री खरीदना समृद्धि का प्रतिक है. पारंपरिक मान्यता के अनुसार लोग झाड़ू सहित अन्य सामान की खरीदारी करते देखे गये. वैसे धनतेरस के दिन शनिवार को विशेष रूप से सामान की बिक्री होगी. लोग शुभ मुहुर्त में सोने-चांदी के सिक्के व जेवर जेवरात की खरीदारी करेंगे. इस वर्ष ज्वेलरी दुकानों में भी विभिन्न डिजाइनों के आभूषण सजाये गये है, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. इस वर्ष ज्वेलरी दुकान में सोने की परत से बनी देवी-देवताओं तस्वीर सजायी गयी है, जो आकर्षण का केंद्र बना है. दुकानादरों की माने तो इसकी कीमत छह हजार से सात हजार रुपये है. बाजार में पूजा सामग्री, दीया,ढकना, मिट्टी से बने रंग-बिरंगे भगवान गणेश व लक्षमी जी की प्रतिमा सहित अन्य सामानों की खरीदारी करते लोग देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है