नशा से बर्बादी तय है, जागरूकता ही बचाव है
पलामू जिला पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर सदर प्रखंड क्षेत्र में नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
मेदिनीनगर. पलामू जिला पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर सदर प्रखंड क्षेत्र में नशा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को चियांकी स्थित राजकीय उत्क्रमित बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने एक जागरूकता रैली निकाली. रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जिसे सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली चियांकी, मिशन मोड़, रजवाडीह मोड़ समेत कई इलाकों से गुजरती हुई लोगों को नशा छोड़ने का संदेश देती रही.
इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है. जब तक आम नागरिक जागरूक नहीं होंगे, तब तक नशा मुक्त समाज की कल्पना अधूरी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं भी नशा से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत करायें. एएसआइ पंकज तिवारी ने कहा कि सरकार व प्रशासन मिलकर नशा उन्मूलन अभियान चला रहे हैं. विशेष चिंता की बात यह है कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही है, जिसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार तिवारी ने कहा कि एक स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य के लिए नशे से दूर रहना अत्यंत आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
