झामुमो के सांगठनिक ढांचा को मजबूत करने का निर्णय

झामुमो के सांगठनिक ढांचा को मजबूत करने का निर्णय

By Akarsh Aniket | September 14, 2025 9:11 PM

मेदिनीनगर. रविवार को शहर के क्राउन प्लाजा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की पलामू जिला स्तरीय बैठक हुयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा व संचालन जिला सचिव रंजन चंद्रवंशी व सन्नू सिद्दिकी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन व पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के तस्वीर पर फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को पौधा देकर दिशोम गुरु के नाम पर लगाने और उसे बचाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु के नाम पर लगाया गया पौधा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. जिलाध्यक्ष श्री सिन्हा ने पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों व विभिन्न अनुषंगिक इकाई के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में नवगठित प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराया. राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गयी. बैठक में सांगठनिक ढांचा को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने को लेकर गहन विचार किया गया. तय किया गया कि पंचायत व बूथ कमेटी गठन कर प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनायेंगे. जिलाध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि जब बूथ स्तर की कमेटी मजबूत होगी, तो आगामी चुनाव में पार्टी को बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है