लंबित ऋण आवेदनों को निष्पादित करने का निर्णय
लंबित ऋण आवेदनों को निष्पादित करने का निर्णय
मेदिनीनगर. बुधवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने की. बैठक में एसबीआइ, बैंक आफ इंडिया,इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. निगम के सहायक नगर आयुक्त श्री महतो ने कहा कि सरकार के विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्र में फुटपाथी दुकानदारों के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार ऋण की सुविधा उपलब्ध करा रही है. केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में स्वनिधि संकल्प अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथी विक्रेताओं को आवश्यक सुविधा व सहयोग मुहैया कराया जा रहा है. इस कार्य में बैंकों की अहम भूमिका है. बैठक में निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार व अभिषेक कुमार ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के 3496 फुटपाथी विक्रेताओं को ऋण की राशि दिलायी गयी है.10 हजार से 50 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया है. 1485 फुटपाथी विक्रेताओं के ऋण का आवेदन विभिन्न बैंकों में लंबित है. इसके निष्पादन के लिए विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि जल्द ही इन सभी आवेदनों का निष्पादन करते हुए बैंक के द्वारा लाभूको को ऋण की राशि मुहैया करायी जायेगी. मौके पर सामुदायिक संगठनकर्ता राजन सिंह, रिम्पी कुमारी, सीआरपी सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनम मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
