श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ आयोजन का निर्णय
श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ आयोजन का निर्णय
मेदिनीनगर. रविवार को शहर के साहित्य समाज चौक के समीप स्थित तुलसी मानस मंदिर के प्रशाल में बैठक हुई. कार्यकारिणी के सदस्यों ने महायज्ञ समिति के पूर्व अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह व पूर्व सचिव शिवनाथ अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि दिया. बैठक में श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर गहन विचार किया गया. बताया गया कि प्रत्येक वर्ष इस स्थल पर छठ पूजा महोत्सव के समापन के दिन से ही महायज्ञ शुरू होता है. इस वर्ष भी श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसके बाद महायज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से इंजीनियर भरत सिंह को अध्यक्ष, कृष्ण मोहन पांडेय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. इसी तरह मनीष भिवानिया सचिव, रविशंकर उपाध्याय कोषाध्यक्ष, बसंत जायसवाल संयुक्त सचिव, पीयूष तुलस्यान व बलिराम शर्मा उपाध्यक्ष, अरविंद सांवरिया सह सचिव, अरविंद सांवरिया, शक्ति सुमन प्रवक्ता, प्रिय रंजन पाठक मीडिया प्रभारी व निवेदन अग्रवाल को प्रचार प्रभारी बनाया गया. मौके पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, डॉ एनसी अग्रवाल,नवल तुलस्यान, अजय तिवारी, बिट्टू पाठक, प्रमोद अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद, बृजेश गुप्ता, शुभम प्रसाद, संदीप दास, विशाल, मनीष मिश्रा, मंदिर के पुजारी अंजनी पाठक, संतोष पाठक सहित काफी संख्या में रामभक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
