धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी त्योहार मनाने का निर्णय

शहर के पहाड़ी मोहल्ला स्थित मदरसा मरकजी दारूल उलूम में बैठक हुई.

By VIKASH NATH | August 27, 2025 9:49 PM

पांच सितंबर को जुलूस निकाला जायेगा प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : शहर के पहाड़ी मोहल्ला स्थित मदरसा मरकजी दारूल उलूम में बैठक हुई. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष जिशान खान व अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल ने संयुक्त रूप से की. संचालन मौलाना महताब आलम जेआइ ने किया. बैठक में बताया गया कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12 तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश को पलामू में धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है. इस वर्ष पांच सितंबर को ईद मिलादुन्नबी त्योहार धूमधाम से मनाया जायेगा. बैठक में ईद मिलादुन्नबी त्योहार को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. तय किया गया कि पैगंबर के पैदाइश के अवसर पर जुलूस निकाला जायेगा. आयोजन समिति के सदर जीशान खान ने बताया कि पांच सितंबर की सुबह आठ बजे जुलूस निकलेगा. मदरसा मरकजी दारुल उलूम से जुलूस की शुरुआत होगी,जो मुस्लिमनगर, लाल कोठा, शास्त्री नगर, शिवाला रोड, आढ़त रोड,कन्नी राम चौक, सतार सेठ चौक,विष्णु मंदिर रोड, पंच मुहान, जिला स्कूल चौक होते हुए जुलूस छह मुहान पहुंचेगी. इस दौरान उलेमाओं को सम्मानित किया जायेगा और जगह जगह पर तकरीर होगी. फातेहा ख्वानी के बाद जुलूस का समापन होगा. बैठक में शहर के सभी मस्जिद के पेश इमाम, तीनों मदरसा के सदर व सचिव के अलावा, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के सदर महताब आलम उर्फ पिंटू राइन, हाजी शमीम उर्फ ललन,इसराइल आज़ाद उर्फ मिंटू,मुन्ना खान, सनू सिद्दीकी, मौलाना महताब आलम नुरी, कारी जसीम, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद नेयाज अहमद, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद शाहिद, बंटी राइन, लड्डू अंसारी, अनवर अंसारी, फैसल आलम, शहबाज आलम, इस्माइल खलीफा,शमशेर खान, आशिफ राइन, मासूम अंसारी, सोनू शाह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है