युवा देश के नव निर्माण में अपनी भागीदारी तय करें : आशा लकड़ा

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में युवा संवाद का आयोजन

By Akarsh Aniket | September 6, 2025 9:08 PM

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय में युवा संवाद का आयोजन प्रतिनिधि,विश्रामपुर नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के सभागार से शनिवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका आयोजन राष्ट्रीय जनजाति आयोग व रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर संयुक्त रूप से किया. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय जनजाति आयोग के सदस्य आशा लकड़ा ने विश्विद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं के साथ सीधा संवाद कर उन्हें अपने कार्यों के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने आयोग के गठन व उसके कार्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि युवा संवाद एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें युवाओं को नीति निर्माताओं, विशेषज्ञों व अन्य संबंधित व्यक्तियों के साथ जुड़ने,अपने विचार व्यक्त करने व विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलता है, जिससे वे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग ले सकें. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा के जयंती को जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेकर देशभर के जनजाति समाज के लोगों का सम्मान बढ़ा दिया है.वहीं देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को बिठाकर जनजाति समुदाय के प्रति अपनी सोच को उजागर कर दिया है.उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और अनु सूचित जनजाति समाज के हितों की रक्षा के लिये सभी को आगे आना होगा.आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा युवा शक्ति वाला देश है.देश के युवाओं को अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी. भारत को विश्वगुरु बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है.धन्यवाद ज्ञापन कुलपति डॉ संजय कुमार झा ने किया. मौके पर रजिस्टर देवाशीष मंडल, लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या नूतन रानी, भाजपा नेत्री रूपा सिंह, भाजपा के गढ़वा जिलाध्यक्ष ठाकुर महतो, पलामू जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, इदरीश हवारी, पूर्व पार्षद सुनील कुमार चौधरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है