झारखंड स्थापना दिवस पर डीसी ने किया रक्तदान
झारखंड स्थापना दिवस पर डीसी ने किया रक्तदान
मेदिनीनगर. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 12 से 28 नवंबर तक पलामू जिले में आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई. गुरुवार को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिवसीय रक्तदान शिविर शुरू हुआ. शिविर में डीसी समीरा एस, सीएचओ सहित 15 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. डीसी ने कहा कि लोगों को नियमित रक्तदान करने से स्वास्थ्य बेहतर रहता है. साथ ही कई बीमारियों से बचाव होता है. उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की. कहा कि रक्तदान जीवनदान है.उन्होंने कहा कि हम रक्तदान कर जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं, जो पुनित कार्य है. स्वस्थ नागरिक को रक्तदान करनी चाहिए. सिविल सर्जन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की.उन्होंने कहा कि रक्तकोष में रक्त रहने से जरूरतमंद व्यक्तियों को खतरे से बचाया जा सकता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चमन कुमार ने कहा कि रक्तदान सभी स्वस्थ नागरिकों को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में उपलब्ध रहने से जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराया जा सकता है. शिविर में प्रभारी अंचलाधिकारी जागो महतो, मुकेश विश्वकर्मा, सहदेव सिंह, सीएचओ सोनू कुमार, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार बंटी सहित कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपने योगदान पर गर्व व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
