जागरूकता अभियान को लेकर निकली साइकिल यात्रा

सोमवार को इंदिरा गांधी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली.

By DEEPAK | June 23, 2025 11:00 PM

तरहसी. सोमवार को इंदिरा गांधी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली. रैली ओझा पटरा पैट्रोल पंप से निकलकर बेदानी मोड होते हुए पुन: विद्यालय पहुंचकर समाप्त हो गयी. मौके पर प्राचार्य विकाश रंजन ने कहा कि आज युवा नशा का सेवन कर कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. युवाओं को कोरेक्स, तंबाकू, गांजा, शराब, और गुटखा के शिकार हो गये हैं. जिसके कारण विभिन्न प्रकार के रोग से ग्रसित होकर असमय मौत के गाल में समा रहे है. इस आदत से शुरुआती दौर में ही छुटकारा पाने की जरूरत है. नशा से अधिकाश लोगों का नाश हो रहा है. नशा सेवन करने वाले और व्यवसाय करने वाले के विरुद्ध सामाजिक और प्रशासनिक दंडात्मक कार्रवाई करने की जरूरत है. बताया गया कि नौ से 26 जून तक नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है .26 जून को विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर शिक्षक अरविंद कुमार, दिनेश सिंह, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है