महिला के मौत मामले में क्रशर सील

महिला के मौत मामले में क्रशर सील

By Akarsh Aniket | October 11, 2025 9:05 PM

मेदिनीनगर. रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे बलहिया गांव में क्रशर मशीन की चपेट में आने से शुक्रवार दोपहर गोरे बलहिया गांव के रहने वाले गोरख मांझी के 65 वर्षीय पत्नी झलिया देवी की मौत हो गयी थी. रामगढ़ थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि मृतक के पति गोरख मांझी के आवेदन के आधार पर नेउरा के रहने वाले अफजाल मियां के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना के बाद जिला खनन पदाधिकारी ने क्रशर मशीन को सील कर दिया है. यह क्रशर मशीन वैध है या अवैध है. इसकी जांच करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है