निर्माण कार्यों को ससमय पूरा करे संवेदक : कार्यपालक पदाधिकारी

निर्माण कार्यों को ससमय पूरा करे संवेदक : कार्यपालक पदाधिकारी

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 10:08 PM

हुसैनाबाद. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन ने कई वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने टाउन हॉल में चल रहे मरम्मती कार्य के अलावा अन्य जगहों पर बन रहे नाली व पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में संवेदकों को ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखने की बात कही.इसके अलावा उन्होंने कई वार्डों में पीएम आवास की स्थिति का जायजा लिया. लाभुकों को अविलंब कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में मकान बनाने के पूर्व नगर पंचायत कार्यालय से नक्शा अनुमोदित कराना जरूरी है. अन्यथा अवैध निर्माण समझा जायेगा. ऐसी स्थिति में झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरीकरण में नगरवासियों का सहयोग अति जरूरी है. नगर पंचायत प्रशासन शहर के बेहतरी के लिए सक्रियता से जुटी है. मौके पर नगर प्रबंधक हिमानी बाड़ा, जेई बृजलाल यादव, पर्यवेक्षक रवि यादव, संजित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है