कांग्रेसियों ने एमएमसीएच अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने एमएमसीएच अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

By Akarsh Aniket | November 12, 2025 8:48 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल एमएमसीएच के अधीक्षक डॉ अजय कुमार से मुलाकात की. पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक सहित अन्य कांग्रेसियों ने एमएमसीएच अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. अस्पताल में इलाज व जांच की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को मांग की गयी. पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि पलामू में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने से उम्मीद जगी थी कि इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार इस दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है. लेकिन व्यवस्था को सुदृढ़ करना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेवारी है. पलामू, गढ़वा व लातेहार जिले के लोग इलाज कराने एमएमसीएच आते हैं. आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार गंभीर है. अस्पताल में मेडॉल जांच केंद्र बंद होने के बाद मरीजों को परेशानी बढ़ गयी है. मरीज स्वास्थ्य जांच कराने से वंचित रह रहे हैं. उनका समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है.ऐसी स्थिति में अस्पताल के जांच केंद्र को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है. इसके अलावा मरीजों के विभिन्न तरह के जांच की निःशुल्क व्यवस्था की जाये. प्रतिनिधिमंडल में शमीम अहमद राईन, ईश्वरी सिंह, डॉ कृष्ण मणि दुबे, भिखारी राम, इंदु भगत, शैलेश चंद्रवंशी, रिजवान खान,अशोक पासवान, सच्चिदानंद मिश्रा, खुर्शीद आलम,सौरभ पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है