जनता को केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा बतायेगी कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पलामू जिला प्रभारी विनय सिन्हा उर्फ दीपू ने कहा कि पार्टी जनता के साथ सीधा संवाद कायम करना चाहती है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 26, 2025 9:53 PM

मेदिनीनगर. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पलामू जिला प्रभारी विनय सिन्हा उर्फ दीपू ने कहा कि पार्टी जनता के साथ सीधा संवाद कायम करना चाहती है. इसके लिए पार्टी नेतृत्व ने संविधान बचाओ अभियान के तहत 40 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों से जुड़ाव स्थापित करना है. इसके अलावा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यों से आम नागरिकों को अवगत कराना है. पार्टी नेतृत्व ने 40 दिवसीय कार्यक्रम के तहत तीन मई को रांची में राज्य स्तरीय रैली होगी. इसके बाद 10 मई तक राज्य के सभी जिला मुख्यालय और 11 से 17 मई तक सभी विधानसभा मुख्यालय में रैली का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद 20 मई से जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन चलेगा. इसके माध्यम से आम आदमी को केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा और उसकी हकीकत से अवगत कराया जायेगा. वर्ष 2014 से अब तक केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाया. इसका विरोध करने पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है. केंद्र सरकार विपक्षी दलों को सबक सिखाने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किस तरह करती है, इसकी जानकारी जनता को दी जायेगी. पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि जनमुद्दों को लेकर कांग्रेसी हमेशा मुखर रहे हैं. बुनियादी समस्याओं का समाधान करना पार्टी की प्राथमिकता है. पार्टी कार्यकर्ता पूरी जवाबदेही के साथ इस कार्य में सक्रिय हैं. मौके पर रामाशीष पांडेय, हसनैन जैदी, धनंजय तिवारी, लक्ष्मी नारायण तिवारी, शमीम अहमद राईन, रामचंद्र दीक्षित, जितेंद्र कमलापुरी, अरविंद पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है