सड़क निर्माण कार्य में घटिया बालू अौर सीमेंट लगाने की शिकायत
ग्रामीणों ने डीसी से की लिखित शिकायत
ग्रामीणों ने डीसी से की लिखित शिकायत प्रतिनिधि, मेदिनीनगर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के करसो पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि आरसीडी करसो से पचलेवा तक 4.04 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है. इस सड़क पर ग्रामीण विकास विभाग ने 3.87 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जा रहा है, जिसका जिम्मा महादेव कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. घटिया सामग्री से बन रही सड़क ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. सड़क निर्माण में प्रयुक्त बालू मिट्टीयुक्त है, जबकि सीमेंट भी कम गुणवत्ता का लगाया जा रहा है. सड़क किनारे फिलिंग मोरम से कर दी गयी है. वहीं, कल्वर्ट निर्माण में फॉरेस्ट क्षेत्र से लाये गये पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है, जो मानक के अनुरूप नहीं है. ग्रामीणों का आरोप, विरोध पर धमकी ग्रामीण पिंटू खान, मजीद आलम, शिवनारायण यादव, लक्ष्मण विश्वकर्मा और शिवलाल विश्वकर्मा ने बताया कि संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है. जब भी ग्रामीण विरोध करते हैं, उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विभागीय पदाधिकारी मौके पर निरीक्षण करने नहीं आते, जिससे संवेदक को मनमानी करने का अवसर मिल रहा है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितताओं को लेकर पलामू उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपी है. उन्होंने मांग की है कि जांच कर कार्यवाही की जाए, ताकि सड़क की गुणवत्ता से समझौता न हो. प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है काम इस मामले पर कनीय अभियंता सुहैल ने कहा कि सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार ही किया जा रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि पहले प्रयुक्त बालू की गुणवत्ता ठीक नहीं थी, जिसे बदलने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
