सिटी मैनेजर ने की होल्डिंग जांच, गलत विवरणी पर लगाया जुर्माना

सिटी मैनेजर ने की होल्डिंग जांच, गलत विवरणी पर लगाया जुर्माना

By Akarsh Aniket | October 10, 2025 9:09 PM

हरिहरगंज. नगर पंचायत क्षेत्र के मेन बाजार में शुक्रवार को सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में व्यवसायिक व आवासीय होल्डिंग टैंक्स की जांच की गयी. अभियान के दौरान कई ऐसे मकान व प्रतिष्ठान पाया गया कि होल्डिंग आवासीय श्रेणी में दर्ज है. लेकिन उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था. ऐसे मामलों में संबंधित संपत्ति मालिकों पर जुर्माना लगाते हुए होल्डिंग राशि में वृद्धि की गयी. जांच टीम ने दिलीप कुमार जायसवाल, विजय शंकर प्रसाद, राधेश्याम जायसवाल, गोपाल प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद गुप्ता, अजय प्रसाद गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता और गणेश जायसवाल समेत कई लोगों के होल्डिंग का सत्यापन किया. जिन संपत्तियों में गलत विवरण या कम स्क्वायर फीट पाया गया, वहां तत्काल सुधार की कार्रवाई की गयी. सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी ने बताया कि नगर क्षेत्र में पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह जांच अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है