शहरी क्षेत्र की बदहाल स्थिति: नागरिकों को रोज़ाना झेलनी पड़ रही हैं गंभीर समस्याएं

मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में नागरिकों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

By VIKASH NATH | July 17, 2025 5:03 PM

जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने से टूट रही है सड़कें, गड्ढे बन रही हैं जानलेवा सुदना- बैरिया मार्ग व बाइपास रोड में बना गड्ढाफोटो 17 डालपीएच 5, 6 राकेश पाठक, मेदिनीनगर मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में नागरिकों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी में जल संकट और बरसात में जल जमाव आम बात हो गयी है. इन समस्याओं से लोग प्रतिदिन जूझते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. शहर की प्रमुख सड़कों की हालत बेहद खराब है. जेलहाता से सुदना होते हुए बैरिया चौक और रेड़मा चौक से बैरिया चौक तक की सड़कें जगह-जगह गड्ढों से भरी हैं. इन मार्गों पर छोटे-बड़े वाहनों का भारी आवागमन होता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. एफसीआई चौक, गायत्री मंदिर, पीपल पेड़, शंभू गेट और बैरिया चौक के पास सड़कें टूट चुकी हैं. बाईपास रोड पर दयाल धर्मकांटा के समीप भी गहरे गड्ढे हैं, जो जानलेवा साबित हो रहे हैं. बारिश के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है. प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन ने न तो सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम उठाया है और न ही गड्ढों को भरवाया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कें टूट रही हैं. सुदना के अभिमन्यु ओझा, राजा पाठक,वाल्मीकि तिवारी, अजय पाठक,नवल किशोर तिवारी ने कहा कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति बदहाल है. कलवर्ट बंद होने से जलजमाव की समस्या और बढ़ गयी है. नगर निगम केवल टैक्स वसूलता है, लेकिन सुविधाएं देने में विफल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है