यूनियन चर्च में मसीही विश्वासियों ने की क्रूस उपासना

शहर के यूनियन चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर विशेष आराधना व क्रूस उपासना हुई. पादरी प्रभु रंजन मसीह की देखरेख में धर्म विधि व अनुष्ठान संपन्न हुआ.

By VIKASH NATH | April 18, 2025 7:24 PM

फोटो:18डालपीएच 08 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के यूनियन चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर विशेष आराधना व क्रूस उपासना हुई. पादरी प्रभु रंजन मसीह की देखरेख में धर्म विधि व अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस दौरान ख्रीस्त विश्वासियों ने क्रूस उपासना के दौरान प्रभु यीशु के दु:ख भोग को याद किया. पादरी श्री मसीह व अन्य ने यीशु मसीह के क्रूस पर से कहे गये सातों क्रूस वाणी पर प्रकाश डाला. कहा कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह की येरूशलम में क्रूस पर मृत्यु हुई थी. वे जब तक क्रूस पर रहे, तब तक सारे देश में अंधियारा छाये रहने के साथ कई घटनाएं हुई थीं. क्रूस पर लटकाये जाने पर प्रभु यीशु ने कहा था कि हे ईश्वर इन्हें माफ करना क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं. उन्होंने क्रूस पर से सात वचन कहे थे. प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिये संसार में दु:ख को सहा. उनके त्याग और बलिदान से हम सबों को प्रेरणा लेना चाहिये और उनके बनाये रास्ते पर समाज में प्रेम शांति व सेवा का वातावरण तैयार करना चाहिये. लोगों ने यीशु के दु:ख भोग को दूर करने के लिये सामूहिक प्रार्थना की. माैके पर डॉ डोरा, डॉ नीलम होरो, अभिषेक मसीह, शशि मिंज, अनिल, अर्पण, अमन, विल्सन सहित कई लोग मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है