छठ महापर्व आस्था व पवित्रता से जुड़ा है : अरुणा शंकर

गुरुवार को नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने शहर व चैनपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया

By VIKASH NATH | October 23, 2025 11:00 PM

फोटो 23 डालपीएच- 24 मेदिनीनगर. गुरुवार को नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने शहर व चैनपुर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायजा लिया. इस क्रम में छठ व्रतियों के बीच सूप-दउरा व पूजन सामग्री का वितरण किया. श्रीमती शंकर ने कहा कि छठ महापर्व हिंदुओं का आस्था व पवित्रता से जुड़ा पर्व है. इस कार्य में विभिन्न स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारी, सदस्य व समाजिक कार्यकर्ता छठ घाटों की सफाई व सजाने का काम कर रहे हैं. साथ ही छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री बांटने में जुटे हुए हैं. श्रीमति शंकर ने बताया कि उनकी पहल पर चैनपुर सूर्य मंदिर तालाब, बहेरवा छठ घाट, बाल समाज छठ घाट, मांधाता छठ घाट व चैनपुर पूरब मोहल्ला में सफाई करायी गयी. शाहपुर के घाटों की सफाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिन घाटों की सफाई नहीं हो पायी है. उन्हें इसका सूचना दें, जेसीबी से सफाई करायी जायेगी. ताकि छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो. अमानत घाट की सफाई व्यवस्था देखकर लायंस क्लब की सराहना की. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लायंस क्लब ने सबसे भीड़भाड़ वाले घाट अमानत की सफाई का जिम्मा उठाया है. उन्होंने कोयल रिवर फ्रंट का भी दौरा किया. बताया कि यहां की सफाई निगम द्वारा स्थानीय व्यवसायिक संगठन के सहयोग से की जा रही है.शहर के पंपुकल घाट का भी निरीक्षण किया. इस घाट पर सफाई की जरूरत बताया.उन्होंने जिला प्रशासन से नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण कोयल रिवर फ्रंट, अमानत घाट, पंपुकल घाट पर विशेष गोताखोरों की तैनाती करने की मांग की है ताकि घटना से बच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है