आपसी प्रेम व भाईचारा के साथ मनायें मुहर्रम
गुरुवार को शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर गुरुवार को शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में इस्लाम धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहार मुहर्रम मनाने को लेकर कई बिंदुओं पर विचार किया गया. इस दौरान शहर के जुलूस मार्ग की पर्याप्त सफाई, स्वास्थ्य सुविधा व सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल लोगों ने मुहर्रम की जुलूस के दौरान होने वाली परेशानियों से अवगत कराया और समाधान करने की जरूरत बताया. डीसी समीरा एस ने कहा कि पलामू में शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व त्योहार मनाने की परंपरा रही है. इस परंपरा को हमेशा कायम रखने की आवश्यकता है. आपसी मिल्लत के साथ कोई भी त्योहार मनाना सुखद पहलू है. यही पर्व त्योहार का वास्तविक मर्म भी है. उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की जरूरत बताया. मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. डीसी ने मुहर्रम को देखते हुए सिविल सर्जन को एंबुलेंस तैयार रखने का निर्देश दिया. सहायक नगर आयुक्त को पर्व के दौरान शहर में विशेष सफाई अभियान चलाने और सफाई कर्मियों की टीम को तैयार रखने को कहा गया. अग्निशमन वाहन को शहर थाना परिसर में रेडी टू यूज़ की स्थिति में रखने पर बल दिया गया. जुलूस के समय शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं : एसपी शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि पर्व को लेकर सुरक्षा का पुख़्ता इंतजाम रहेगा. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी. गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले या अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम की जुलूस के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा. एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस मामले में आवश्यक सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मुहर्रम का जुलूस शाम के समय निकलता है. इस दौरान बड़े वाहनों को शहर के बाहर खड़ा रखें. जुलूस समाप्त होने के बाद ही बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति दें.थाना की पेट्रोलिंग वाहनों में फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने का सुझाव सीएस को दिया गया. सभी थाना प्रभारी को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
