अपराधी हरि तिवारी पर लगा सीसीए

शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा क्षेत्र के अपराधी हरि तिवारी पर सीसीए लगाया गया है.

By DEEPAK | June 24, 2025 9:53 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारालोटा क्षेत्र के अपराधी हरि तिवारी पर सीसीए लगाया गया है. उस पर शहर थाना सहित झारखंड के विभिन्न थाना में कई अपराधी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. हरि तिवारी के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है. अप्रैल माह में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया था. मालूम हो कि हरि तिवारी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साव गिरोह के लिए काम करता था. इस संबंध में 13 जनवरी को शहर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के एक मकान से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अपराधियों ने आर्म्स उपलब्ध कराने सहित अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए हरि तिवारी का नाम आया था. हरि तिवारी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था. उसने एक फर्जी आधार कार्ड भी तैयार किया था, जिससे वह अपना पहचान बदलकर बाहर में रहता था. फर्जी आधार कार्ड के मामले में शहर थाना पुलिस ने अलग से मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है