हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

हत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

By SHAILESH AMBASHTHA | October 4, 2025 9:01 PM

मोहम्मदगंज. प्रखंड के गोराडीह के पीपरा बांध गांव के एक कुंआ से 20 वर्षीय जयंती कुमारी का शव पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में युवती के पिता ने मोहम्मदगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. मालूम हो कि युवती 25 सितंबर की रात से घर से गायब थी, जिसका शव कुंआ से बरामद किया गया था. इस संबंध में गांव के ही योगेश पासवान ने इसकी सूचना दी थी. घटनास्थल से उसका घर एक किमी दूर है. युवती के पिता शंकर राजवार ने तीन अक्तूबर को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच एसआइ सुबीर किस्कू को दिया गया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया है की इस मामले में अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है. लेकिन आरोपियों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लापता युवक का शव बरामद

छतरपुर. थाना क्षेत्र के भीखही गांव के गंउवाडीह पुल से शनिवार को 28 वर्षीय भरदुल भुइयां का शव पुलिस ने बरामद किया. जानकारी के अनुसार भरदुल भुइयां गंउवाडीह गांव में स्थापित दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए गुरुवार को गया हुआ था. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. शनिवार को उसके घर के स्थित पुल के नीचे पानी में शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी छतरपुर पुलिस को दी थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. परिजनों ने बताया कि भरदुल बाहर में मजदूरी का काम करता था जो तीन-चार महीना से घर पर ही रह रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है