योग्य जनप्रतिनिधि ही कर सकते है सर्वांगीण विकास : मंत्री

वित्त मंत्री ने पाटन में चार प्रमुख सड़कों का रखी आधारशिला

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 10:07 PM

वित्त मंत्री ने पाटन में चार प्रमुख सड़कों का रखी आधारशिला प्रतिनिधि, पाटन राज्य के वित सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किशुनपुर क्षेत्र में चार करोड़ 61 लाख की लागत से बनने वाली चार प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री श्री किशोर ने कहा कि चुनाव जीते उन्हें करीब नौ महीने हो रहा है. इतने कम समय में पहला अवसर है कि उनके द्वारा किशुनपुर क्षेत्र के चार प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया गया. इस राशि से 10 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण, मजबूतीकरण व मरम्मत कार्य कराया जायेगा. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनका मुख्य उद्देश्य है. इस उद्देश्य को लेकर वह क्षेत्र में सक्रिय है. बगैर राजनीतिक भेदभाव के योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. किसने उन्हें वोट दिया और किसने नहीं, यह उनके लिए कोई मायने नहीं रखता. उनके द्वारा सभी गांवों के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जायेगा. जनप्रतिनिधि योग्य होगा, तभी क्षेत्र का गुणात्मक विकास होगा. यदि योग्यता को दरकिनार कर जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, तो क्षेत्र में विकास कार्य नही होगा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्या हुआ है. इसे यहां के लोग भली भांति देख रहे हैं. वे राज्य के मंत्री हैं, लेकिन इसके पहले पाटन छतरपुर के विधायक हैं. इसलिए अपने विधानसभा के लिए विशेष ध्यान रहता है. किशुनपुर क्षेत्र में सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण कार्य शिलान्यास किया. मौके पर पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय, अरुण सिंह, राजकमल तिवारी, रमेश सिंह, किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार, किशुनपुर की मुखिया सुमन गुप्ता, वीरेंद्र राम, सअनि प्रभात किरण, बच्चन उपाध्याय, रूपेश उपाध्याय, सुधीर यादव, विनय उपाध्याय, विभूति उपाध्याय, यशवंत पासवान, नारद यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है