फंदे से झूलता हुआ मिला बस कर्मचारी का शव
शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता श्रीराम बस कार्यालय परिसर के कमरा में पंखा से फंदे से झूलता हुआ बस कर्मचारी का शव पुलिस ने बरामद किया है
मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता श्रीराम बस कार्यालय परिसर के कमरा में पंखा से फंदे से झूलता हुआ बस कर्मचारी का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक 50 वर्षीय लाल बिहारी नाथ लोहरदगा का रहने वाला है. सूचना के बाद शहर थाना क्षेत्र के टीओपी वन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है. परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक काफी दिनों से श्रीराम बस में काम करता था. रात्रि में कार्यालय में ही रूकता था. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की रात्रि में शाहपुर तक बस छोड़कर वापस लौटकर अपने कमरे में आया. उसके बाद अपने परिवार वालों से बात की. गुरुवार के सुबह में बस के अन्य कर्मचारी उसे उठाने गये. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से देखने पर बस के फाइन बेल्ट से पंखे के सहारे लटका हुआ शव पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
