रक्तदान समाज में सकारात्मक संदेश देता है: प्रीति किस्कू
रक्तदान समाज में सकारात्मक संदेश देता है: प्रीति किस्कू
मेदिनीनगर. झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष रक्तदान अभियान चलाया गया. इसके तहत गुरुवार को पलामू समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू उपस्थित रहीं. उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान न सिर्फ जीवन बचता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान अभियान से जुड़ने की अपील की. शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. रक्तदाताओं में कार्यालय अधीक्षक सुधीर कुमार, प्रधान सहायक भीम दयाल रमण, जिला आपूर्ति कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अक्षय कुमार पांडेय, राज्य खाद्य निगम के कर्मचारी देवेंद्र कुमार, निर्वाचन कार्यालय के अमित कुमार व पीडीएस के दो दुकानदार शामिल थे. राज्य स्थापना दिवस पर पलामू में चल रहे इस विशेष रक्तदान कार्यक्रम को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी सराहा और इसे सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
