प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान की शिविर आज

प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान की शिविर आज

By Akarsh Aniket | October 8, 2025 8:22 PM

मोहम्मदगंज. प्रखंड सभागार में गुरुवार को सुबह 11 बजे से शिविर का आयेजन किया गया है. जिसमें बैंक से संबंधित सभी योजनाओं के लिए ऋण स्वीकृत किया जाना है. इसे लेकर प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान की बैठक का आयोजन बीडीओ सह सीओ रणवीर की अध्यक्षता में किया गया है. जिसमें कृषि से सबंधित व समाजिक सुरक्षा को कवरेज को सुदृढ किया जायेगा.लाभुक किसानों को बैंक से मिलने वाली पीएमएसबीआइ, केसीसी, ऋण माफी, नये ऋण की स्वकृति, किसान संगठन का गठन व अन्य जनहित की योजनाओं को लेकर शिविर आयेजित किया गया है. शिविर में किसानों समेत अन्य ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है. शिविर में बैंक कर्मी समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भाग लेने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है