बरवाही–कुटमु बाजार मुख्य पथ कीचड़ में तब्दील, बारिश ने बिगाड़ी राह
पांडू प्रखंड के बरवाही–कुटमु बाजार मुख्य पथ की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गयी है
मुकेश सिंह, पांडू
इंडेन गैस के ग्रामीण वितरक अजय कुमार साह का कहना है कि सड़क पर कीचड़ फैलने से गोदाम तक सिलिंडर लाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क खराब होने की वजह से कई बार वाहन फंस चुका है. उपभोक्ताओं को सिलिंडर ले जाने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष सड़क पर मिट्टी – मोरम डालकर ठीक किया जाता है. लेकिन बरसात आते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है.
ग्रामीण अशोक गुप्ता का कहना है कि बारिश होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है. पंचायत सचिवालय और बरवाही आनेजाने में काफी परेशानी होती है. वाहन पार करना तो दूर की बात है, पैदल चलना भी मुश्किल है. लेकिन आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास नहीं किया. अवधबिहारी पासवान ने बताया कि सड़क में कीचड़ होने से आवागमन में आमलोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई जगहों पर गड्डे बन गये है. जिस पर चलना खतरे से खाली नही है. तीन किलोमीटर का अतिरिक्त दूरी तय कर बरवाही गांव में जाना पड़ रहा है. राजेश कुमार साव का कहना है कि बरवाही – कुटमु मुख्य पथ का आवागमन बाधित हो जाने से लोगों को गैस लाने एवं पंचायत सचिवालय में काम कराने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. श्रवण पासवान का कहना है कि इस सड़क की समस्या को लेकर कुटमु के ग्रामीण विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह से मिलेंगेव इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आग्रह करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
