बरहकुरवा की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

बरहकुरवा की टीम ने खिताब पर जमाया कब्जा

By Akarsh Aniket | September 15, 2025 9:47 PM

बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट सतबरवा. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कसियाडीह गांव के खेल मैदान में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. फाइनल मैच कमारु फ़ुटबॉल टीम व बरहकुरवा फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. जिसमें ट्राइ ब्रेकर के माध्यम से बरहकुरवा फुटबॉल टीम जीत हासिल किया.इसके बाद विधायक रामचंद्र सिंह के पुत्र विजय बहादुर सिंह, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, मुखिया संतोष उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, आशीष सिन्हा, भोला राम, एच एम गोविंद प्रसाद ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. विजेता टीम को 11हजार व उपविजेता को साढ़े सात हजार के साथ-साथ तीसरे तथा चौथे नंबर पर रही टीम को 3100 रुपये के साथ-साथ कप देकर सम्मानित किया. मौके पर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि खेल हमें हमेशा अनुशासन सिखाती है जो हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन जाता है. जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. आशीष सिन्हा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है, पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी करियर को सांवरा जा सकता है. गोविंद प्रसाद ने कहा कि खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है. इसके अलावा मुखिया संतोष उरांव, प्रमोद यादव, भोलाराम, शशि कुमार सिंह प्रेमचंद मुखिया ने भी अपना विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन एचएम गोविंद प्रसाद ने किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सिंगल उरांव, उमेश उरांव, विजेंद्र कुमार, संतोष उरांव, सतनाम गंझू सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है