महिला कॉलेज व जेएस कॉलेज में इंटर में नामांकन पर लगी रोक
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत योध सिंह नामधारी महाविद्यालय के इंटर में 750 छात्राएं एवं जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में अध्ययनरत 900 छात्र व छात्राओं को 12 वीं में पढ़ाई के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में नामांकन लेना होगा.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत योध सिंह नामधारी महाविद्यालय के इंटर में 750 छात्राएं एवं जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में अध्ययनरत 900 छात्र व छात्राओं को 12 वीं में पढ़ाई के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय सहित अन्य महाविद्यालयों में नामांकन लेना होगा. महिला महाविद्यालय में इंटर 12वीं में विज्ञान के 293 व कला के 445 विद्यार्थी हैं. जबकि जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 12 वीं में विज्ञान के 370, कला के 370 व वाणिज्य संख्या में 160 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने जिले के डीसी, आरडीडीइ व डीइओ को पत्र भेजा है. इसके माध्यम से बताया गया है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने इस संबंध में आदेश पारित किया है. इस कारण राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित अंगीभूत महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट शिक्षा के संदर्भ में नयी शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए सभी अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमीडिएट शिक्षा की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. इस मामले में संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिलों के अंगीभूत महाविद्यालय में सत्र 2024 -26 में जो छात्र 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं.उन्हें उनकी सुविधानुसार पांच किलोमीटर की परिधि में अवस्थित सरकारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, झारखंड इंटरमीडिएट महाविद्यालय स्थापना अनुमति प्राप्त अथवा प्रस्वीकृति प्राप्त महाविद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किया जाये. इसके लिए क्षेत्र में संचालित सभी अंगीभूत महाविद्यालय से समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में जो भी छात्र व छात्रा 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण किये हैं. उनका नामांकन भी राज्य के सरकारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय व झारखंड इंटरमीडिएट महाविद्यालय स्थापना अनुमति प्राप्त अथवा प्रस्वीकृति प्राप्त महाविद्यालय में नामांकन करना सुनिश्चित करेंगे. जिला स्तर पर इसकी जिम्मेदारी डीसी को दी गयी है.
एनपीयू के अंगीभूत कॉलेज में इंटर में नहीं होगा एडमिशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
