अजगर के निगलने से हिरण के बच्चे की मौत

अजगर के निगलने से हिरण के बच्चे की मौत

By Akarsh Aniket | November 10, 2025 9:20 PM

उंटारी. थाना क्षेत्र के मुरमा कला गांव के अकडाही पहाड़ पर सोमवार के दोपहर में अजगर हिरण के बच्चे को निगलने का प्रयास किया. इस दौरान हिरण के बच्चे की मौत हो गयी. चारवाहों द्वारा इसकी सूचना दिये जाने पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. लोगों ने देखा कि अजगर हिरण के बच्चे को निगल रहा था.भीड़ व शोरगुल के कारण अजगर हिरण के बच्चे को निगल नही पाया. उसके चंगुल से छुटकर हिरण का बच्चा भागने का प्रयास किया. लेकिन थोड़ी दूर जाकर उसने दम तोड़ दिया. प्रखंड प्रमुख अलका कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार चंद्रवंशी ने घटना की जानकारी वन विभाग के पदाधिकारियों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है